दरभंगा: वंदे मातरम पर इन दिनों बिहार की राजनीति गरम है. इसके उपर पक्ष और विपक्ष में बयानबाजियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जिनको वंदे मातरम कहने में संकोच होता है उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं है.
गडकरी दरभंगा के मनीगाछी में एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ मंच पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत एनडीए के कई विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
सिद्दीकी ने वंदे मातरम बोलने से किया था मना
बता दें कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता और दरभंगा से महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वंदे मातरम एक धर्म विशेष से संबंध रखता है. इसलिये दूसरे धर्म के लोगों को वंदे मातरम बोलने में परहेज है. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति गरम है.
आतंकवाद के सहारे छद्म युद्ध लड़ता है पाकिस्तान
नितिन गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध किये और सब में उसे हार मिली. उसके बाद उसने आतंकवाद के सहारे छद्म युद्ध लड़ना शुरू किया. उन्होंने कहा कि आपको तय करना है कि पाकिस्तान को जवाब देने वाला प्रधानमंत्री चाहिये या फिर आतंकवादियों के आगे घुटने टेकने वाला.
मैं खुद मैं खुद सारे काम - गडकरी
गडकरी ने मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर को वोट देकर सांसद बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आप इनको वोट देकर संसद भेजते हैं तो विकास के सारे काम मैं खुद करूंगा.