दरभंगाःशहर के पचाढ़ी छावनी लहेरियासराय में नौ दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव बुधवार से शुरू हो रहा है. इस मौके पर 9 दिनों तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में कथा पाठ बाल व्यास श्रवण दास करेंगे. वहीं, 1 दिसंबर को भव्य विवाह पंचमी उत्सव का आयोजन होगा. इस दिन एक कुंवारी कन्या की शादी कराई जाएगी और उसका पूरा खर्च आयोजकों की ओर से उठाया जाएगा.
दरभंगाः बुधवार से 9 दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव, तैयारियां पूरी - bihar news
मिथिला में विवाह पंचमी का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था. उस दिन से हर वर्ष इस तिथि को मिथिला में विवाह पंचमी उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
नौ दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव
कार्यक्रम के बारे में कथावाचक बाल व्यास श्रवण दास ने बताया कि बुधवार की सुबह से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस अवसर पर 251 कुंवारी कन्याएं भव्य कलश शोभा यात्रा निकालेंगी. इसमें हाथी, घोड़े और पालकी के साथ नगर भ्रमण होगा. नौ दिनों तक हर शाम राम कथा का पाठ होगा और 1 दिसंबर को भव्य विवाह पंचमी उत्सव मनाया जाएगा.
भव्य कलश शोभा यात्रा
बता दें कि मिथिला में विवाह पंचमी का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था. उस दिन से हर वर्ष इस तिथि को मिथिला में विवाह पंचमी उत्सव के रूप में मनाया जाता है.