बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH में रैन बसेरा नहीं तैयार होने से मरीजों के परिजन परेशान, बारिश ने और बढ़ाई मुश्किल - कल्याण समिति

तीन दिन की भारी बारिश के कारण DMCH झील में तब्दील हो गया है. बारिश के कारण मरीज के परिजनों का रात गुजारना मुश्किल होता जा रहा है. जबकि परिजनों के ठहरने के लिए बन रहा रैन बसेरा 3 साल बाद भी नहीं बन पाया है.

DMCH

By

Published : Jul 14, 2019, 10:24 AM IST

दरभंगा:बिहार में भारी बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ ने दस्तक दे दी है. वहीं शहरी इलाकों में जल-जमाव हो गया है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद डीएमसीएच झील में तब्दील हो चुका है. रैन बसेरा निर्माण नहीं होने के कारण मरीज के परिजन भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. अस्पताल में किसी तरह रात गुजारने को मजबूर हैं.

बारिश ने DMCH में बढ़ाई परिजनों की परेशानी

मरीज के परिजनों को ठहरने के लिए रैन बसेरा का निर्माण का फैसला लिया गया था. इसका निर्माण नगर निगम की ओर से पिछले 3 सालों से करवाया जा रहा है. नगर निगम की लेटलतीफी ऐसी है कि इसका निर्माण कार्य कछुए की रफ्तार से चल रहा है. मरीजों के परिजन बरामदे और कोरिडोर में रात गुजारने को विवश हैं. परिजन इसी गंदे पानी के बीच रहकर खाना बनाते हैं और बरामदे में रात भी गुजार रहे हैं.

मरीज के परिजन

आधा-अधूरा पड़ा है रैन बसेरा
दरअसल शिशु और मेडिसिन वॉर्ड परिसर में दो रैन बसेरों का निर्माण कार्य चल रहा है. तीन मंजिला इमारत में अभी तक खिड़की, बिजली, पानी और शौचालय का काम अधूरा है. मरीज के परिजन बताते हैं कि रैन बसेरा नहीं बनने से काफी दिक्कत हो रही है. दो-तीन दिन की बारिश में पूरा अस्पताल झील बन गया है.

आधा-अधूरा पड़ा रैन बसेरा

कल्याण समिति में उठेगा मामला
डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने बताया कि बारिश में मरीज के परिजनों को परेशानी हो रही है. शिशु और मेडिसिन वार्ड में रैन बसेरा बन रहा है. अभी तक नगर निगम की तरफ से इसे बना कर नहीं दिया गया है. इस संबंध में निगम को पत्र लिखा गया है. अगर नगर निगम कोई ठोस पहल नहीं कर पाती है तो कल्याण समिति की अगली बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details