बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Parcel Blast: NIA की 7 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा, दर्ज हो रहे गवाहों के बयान - NIA

NIA की 7 सदस्यीय टीम दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंची है. NIA की टीम पार्सल ब्लास्ट मामले से जुड़े गवाहों के बयान दर्ज कर रही है.

एनआईए की टीम
एनआईए की टीम

By

Published : Jul 12, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:17 PM IST

दरभंगा:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट(Darbhanga Parcel Blast) मामले की जांच कर रही एनआईए (Nia) की 7 सदस्य टीम एक बार फिर दरभंगा स्टेशन पहुंची हैं. NIA टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर बने दरभंगा हॉल में ब्लास्ट के समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों, दुकानदारों और दूसरे अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस: रेल एसपी ने पटना जंक्शन की सुरक्षा का लिया जायजा

एनआई (NIA) टीम के साथ दरभंगा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी भी मौजूद हैं. साथ ही इस कांड के अनुसंधानकर्ता दरभंगा जीआरपी प्रभारी हारून रशीद भी अपनी गवाही दर्ज करा रहे हैं. हालांकि इस मामले में एनआईए या दरभंगा स्टेशन पर मौजूद पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है.

देखें रिपोर्ट.

दरभंगा ब्लास्ट मामले में गवाही देने आए चाइल्ड लाइन के सदस्य हिमांशु शेखर ने कहा कि एनआईए ने प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है. उन्होंने कहा कि गवाही देने वालों में चाइल्ड लाइन के सदस्य, पार्सल घर के कर्मी, कुछ वेंडर और जीआरपी व आरपीएफ के जवान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Darbhanga Parcel Blast: पूरी ट्रेन उड़ाने की थी साजिश, एक चूक से बची सैकड़ों की जान

बता दें कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को मिली है. एनआईए की टीम इस मामले की जांच करने पहली बार 25 जून को दरभंगा स्टेशन पहुंची थी.

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details