दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में तीन नए पीजी और तीन सर्टिफिकेट वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे. साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के नाम पर फेलोशिप भी शुरू होगी. सोमवार को प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में जूम एप्प से हुई विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह फैसला हुआ है. इसमें विवि की लंबित परीक्षाओं की तारीख और सत्र 2020-21 के एकेडमिक कैलेंडर को भी मंजूरी दी गई है.
ये कोर्स होंगे शुरू
प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि गृह विज्ञान विभाग के तहत 'फूड एंड साइंस टेक्नोलॉजी', भूगोल विभाग के तहत 'जीआईएस एंड रिमोट सेंसिटिविटी और वनस्पति विज्ञान विभाग के तहत 'बायो इंफॉर्मेटिक्स' में पीजी कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा वाणिज्य विभाग के तहत 'सर्टिफिकेट इन बिजनेस एंड इंटरप्रेन्योरशिप', संस्कृत विभाग के तहत 'एस्ट्रोलॉजी एंड पामिस्ट्री' और राजनीति शास्त्र विभाग के तहत 'इलेक्शन स्ट्रेटेजी एंड पोलिटिकल लीडरशिप' कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. ये सभी कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में शुरू होंगे.