दरभंगा: बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर राज्य सरकार ने गुरुवार से नए नियम लागू कर दिए हैं. जिसका सीधा असर जिला निबंधन कार्यालय में देखने को मिल रहा है. जहां निबंधन कार्यालय में एक दिन में 100 से अधिक जमीनों की खरीद-बिक्री होती थी. वहीं, नए नियम के आने के बाद शुक्रवार को मात्र 5 जमीनों की रजिस्ट्री हुई. जिससे राज्य की आय में भारी नुकसान होता नजर आ रहा है.
दरभंगाः जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर नए नियम लागू, ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद होगी रजिस्ट्री - दरभंगा में जमीन की खरीद-बिक्री
जिला निबंधन पदाधिकारी मुनीन्द्र नाथ झा ने कहा कि जमीन की जमाबंदी के दस्तावेज कार्यालय में जमा करना जरूरी है. जिसको ऑनलाइन वेरीफाई किया जाएगा.
![दरभंगाः जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर नए नियम लागू, ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद होगी रजिस्ट्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4719762-thumbnail-3x2-dar---copy.jpg)
बिना जमाबंदी के नहीं होगी रजिस्ट्री
नए नियमों के मुताबिक जमीन की खरीद और बिक्री वही कर सकेगा, जिसके नाम से जमीन की जमाबंदी होगी. ऐसे में बिना जमाबंदी वाली जमीन की रजिस्ट्री नहीं होगी. जमीन की रजिस्ट्री करने के पहले रजिस्ट्रार जमाबंदी की ऑनलाइन वेरीफिकेशन करेंगे. वेरिफिकेशन होने के बाद जमीन की रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रार को एक पासवर्ड जारी किया जाएगा. जिसके बाद ही जमीन की रजिस्ट्री हो पाएगी. फर्जीवाड़ा से बचने के लिए यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है.
नए नियम से पड़ रहा प्रभाव
जिला निबंधन पदाधिकारी मुनीन्द्र नाथ झा ने कहा कि जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर नए नियम लागू होने के बाद राज्य की आय पर प्रभाव पड़ा है. एक दिन तो लोगों को समझाने में ही निकल गए. जिसके कारण गुरुवार को एक ही रजिस्ट्री हो पाई और शुक्रवार को पांच. जिला निबंधन पदाधिकारी मुनीन्द्र नाथ झा ने कहा कि हमने उम्मीद जताई है कि एक-दो सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि जमीन की जमाबंदी के दस्तावेज कार्यालय में जमा करना जरूरी है. जिसको ऑनलाइन वेरीफाई किया जाएगा.