दरभंगा: दरभंगा-समस्तीपुर के बीच हो रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया है. इसे लेकर दरभंगा रेलवे स्टेशन से थलवारा रेल्वे स्टेशन के बीच मिट्टीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है. दोहरीकरण और लहेरियासराय स्टेशन के सौंदर्यीकरण के मद्देनजर लहेरियासराय स्टेशन पर परिचालित माल गोदाम को 75 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पुराने माल गोदाम को तोड़कर वहां नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है.
दरअसल, लहेरियासराय जिला का प्रशासनिक केंद्र रहने के चलते हजारों लोग प्रतिदिन इस स्टेशन पर आते और जाते हैं. लेकिन स्टेशन के स्थापना काल से ही यहां पर मात्र एक ही प्लेटफार्म था जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं दूसरी तरफ स्टेशन के चल रहे सौंदर्यीकरण के कारण माल गोदाम को तत्काल दूसरे जगहों पर शिफ्ट करने से व्यवसायियों की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है. हालांकि रेलवे में लहेरियासराय माल गोदाम की जगहों पर दरभंगा स्टेशन माल गोदाम, तारसराय मुरिया माल गोदाम तथा मुक्तापुर माल गोदाम को चिह्नित किया है.