दरभंगा: पपीता सेहत के लिए अच्छा होता है, पर किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह हत्या कारण भी बन सकता है. कुछ ऐसा ही एक मामला दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक भतीजे ने अपनी सगी चाची को पपीते के पेड़ के लिए हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या (Nephew Stabbed Aunt To Death) कर दी. उसके बाद बागमती नदी पार कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:बिहार में मामूली विवाद में हो रहे हत्याकांड, मनोचिकित्सक बोले- 'लोगों में पहले की अपेक्षा घटी सहनशीलता'
मामूली बहस से विवाद शुरू:जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर वार्ड नंबर 8 निवासी विभा देवी के रूप में हुई है. वहीं हत्या का आरोपी उसका सगा भतीजा रवि बताया जा रहा है. मृतक महिला ने बीते शनिवार को एक पपीता का पेड़ लगाया और सुरक्षा के लिए ईटों का घेरा बना दिया. जिसको लेकर रवि की मां के साथ विवाद हो गया. जब रवि को इस बात पता चला तो वह अपनी चाची के साथ मारपीट करने लगा और आवेश में आकर चाकू से हमला कर दिया.
"चचेरे भाई रवि ने सबसे छोटी चाची विभा को चाकू मारकर मेरे आंखों के सामने ही हत्या कर दी. छोटी चाची और बड़ी मां के बीच पपीता का पेड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुआ. जिसके बाद आवेश में आकर रवि भैया ने चाची को चाकू मार दी और फरार हो गए' -प्रियंका कुमारी, मृतक महिला की भतीजी