दरभंगा: जिले में गरीब परिवार को राशन मुहैया करवाने और जरूरतमंदों तक सरकारी सहायाता पहुंचाने के लिए डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान राशन कार्ड वंचित परिवारों को कार्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने दी.
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिले में जीविका कर्मियों की ओर से ही जीविका समूह से जुड़े परिवारों और गैर जीविका परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया था. उसी सर्वेक्षण के प्रतिवेदन में से फर्जी आवेदनों को हटाकर जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड निर्गत करने की कार्रवाई करने का आदेश दिया गय है. नया राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और पणन पदाधिकारी को दिया गया है.
जरूरतमंद परिवारों को जल्द मिलेगा राशन कार्ड सत्यापित किए गए परिवारों के लिए राशन कार्ड निर्गत
इसके अलावे जिलाधिकारी ने बताया कि दो चरणों में कुल सर्वेक्षित 43138 गैर जीविका परिवारों में से 33666 परिवारों के आवेदन का सत्यापन करके आरटीपीएस पोर्टल पर इन्ट्री करवा दी गयी है. शेष आवेदनों के प्रति कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों का सत्यापन कर दिया गय है उसे शीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जीविका और गैर जीविका परिवारों में से 29,450 परिवारों का राशन कार्ड जेनरेट हो गया है.
प्रवासी मजदूरों को काम देने की कवायद तेज
इसके साथ ही डीएम ने कहा किलॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. प्रवासी कामगारों को उनके स्किल के अनुरूप ही काम देने के लिये डेटा बेस तैयार कर कोविड पोर्टल और आपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 82482 लोगों में से अब तक 78617 प्रवासी कामगारों का कोविड पोर्टल पर निबंधन पूरा हो गया है. इसमें से प्रखंड क्वारंटीन सेंटर में ठहराए गए 66396, पंचायत स्तरीय क्वारंटीन में 5670 और होम क्वारंटीन में भेजे गये 6551 प्रवासी मजदूर शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को जल-जीवन-हरियाली अभियान या मनरेगा योजना के तहत रोजगार से जोड़ा जा रहा है.