बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA नेता का लालू परिवार पर हमला, कहा- संविधान बचाने की दुहाई न दे तेजस्वी यादव

सासंद ने कहा कि 15 साल तक शासन करने वाले लालू-राबड़ी की सरकार ने बिहार की पंचायतों में आरक्षण लागू नहीं होने दिया था. उन्होंने खुलेआम इसका विरोध किया था.

गोपालगंज सांसद

By

Published : Apr 26, 2019, 9:09 PM IST

दरभंगाः गोपालगंज के निवर्तमान सांसद जनक चमार ने लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है. दरभंगा में एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को आरक्षण और संविधान बचाने की दुहाई देना शोभा नहीं देता.15 साल तक शासन करने वाले उनके माता-पिता लालू-राबड़ी की सरकार ने बिहार की पंचायतों में आरक्षण लागू नहीं होने दिया था. उन्होंने खुलेआम इसका विरोध किया था.

सांसद ने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार में पंचायतों में चुनाव नहीं होते थे. एक बार हुए भी तो लालू ने सरेआम कहा था कि एकल पदों पर एससी-एसटी को आरक्षण नहीं मिलेगा. बिहार में जब नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार आयी तो इसने पंचायतों में एससी-एसटी, ओबीसी और महिलाओं को आरक्षण दिया.

लालू परिवार पर हमला

'दोषी पिता को बचा रहे तेजस्वी'
सांसद का कहना है कि आरक्षण की वजह से ही आज पंचायतों से लेकर जिला परिषद, नगर पंचायत और नगर निगमों तक में दलितों-पिछड़ों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान मज़बूत है. उसे बचाने की कोई जरूरत ही नहीं है. तेजस्वी यादव संविधान नहीं बल्कि होटवार जेल में बंद अपने पिता को बचाने के लिये अभियान चला रहे हैं, क्योंकि दोषी होने पर इसी संविधान के तहत वे जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब तेजस्वी यादव के झांसे में नहीं आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details