बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फराज फातमी की अमर्यादित भाषा उनके राजनीतिक करियर का अंत है- नजरे आलम

ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद नेता नजरे आलम ने फातमी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह असरफ फातमी के राजनीति का अंत है.

rjd
rjd

By

Published : Sep 25, 2020, 12:02 AM IST

दरभंगाः पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह जदयू नेता मो. अली असरफ फातमी व उनके पुत्र फराज फातमी के लालू यादव और तेजस्वी पर दिए गए बयान पर राजद नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद नेता नजरे आलम ने फातमी के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह असरफ फातमी के राजनीति का अंत है.

राजद से मिली पहचान
राजद नेता नजरे आलम ने कहा कि फातमी की राजनीतिक पहचान बनाने में लालू प्रसाद यादव और राजद का अहम योगदान है और आज वे उन्हीं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसपर उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि फातमी की पहचान राजद से है. उनके परिवार का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं रहा है.

राजद नेता नजरे आलम

सात बार दरभंगा से मिला टिकट
नजरे आलम ने कहा कि राजद ने मो अली असरफ फातमी को नेता बनाया, मंत्री बनाया. साथ ही सात बार दरभंगा लोकसभा सीट से टिकट भी दिया. इतना ही नहीं पार्टी ने उनके बेटे को भी केवटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनाने का काम किया और आज वह इस तरह की भाषा बोल रहे हैं.

केवटी का नहीं हुआ विकास
राजद नेता ने कहा कि केवटी विधानसभा की दुर्दशा फातमी साहब के बेटे फराज फातमी और हुकुमदेव यादव के बेटे अशोक यादव की वजह से हैं. उन्होंने कहा की दुख होता है कि हम यहां रह कर भी कुछ नहीं कर पाए. नजरे आलम ने कहा कि इस बार के विधानसभा में केवटी आजाद है. इस बार केवटी का भविष्य अच्छा होगा. उन्होंने पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो चौमुखी विकास करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details