बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अब फिर से संभव होगा सस्ता इलाज, जल्द शुरू होगा प्राकृतिक चिकित्सा और योग केंद्र - Naturopathy and Yoga Center

इस मामले पर सेवा समिति के सदस्य ने बताया कि लगभग 15 साल पहले यह प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र बेहतर ढंग से कार्यरत था. यहां पर प्राकृतिक तरीके से मधुमेह, रक्तचाप, हृदय रोग जैसे असाध्य बीमारियों का इलाज सस्ते में हो जाता था. बाद में यह धीरे-धीरे बंद हो गया.

कामेश्वरी प्रिया पुअर होम
कामेश्वरी प्रिया पुअर होम

By

Published : Jan 17, 2020, 6:54 PM IST

दरभंगा: जिले में कामेश्वरी प्रिया पुअर होम में सालों से बंद प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र जल्द शुरू किया जाएगा. इस केंद्र को शुरू करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने निर्देश जारी किया है. इसकी पहल मानव सेवा समिति नामकएक स्वयंसेवी संस्था ने की है.

'मानव सेवा समिति ने की पहल'
इस मामले पर सेवा समिति के सदस्य उज्ज्वल कुमार ने बताया कि लगभग 15 साल पहले यह प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र बेहतर ढंग से कार्यरत था. यहां पर प्राकृतिक तरीके से मधुमेह, रक्तचाप, हृदय रोग जैसे असाध्य बीमारियों का इलाज सस्ते में हो जाता था. बाद में यह धीरे-धीरे बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने इस धरोहर को फिर से शुरू करने की पहल की. इसके बाद सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने इसको फिर से शुरू करने का आदेश दिया है.

कामेश्वरी प्रिया पुअर होम परिसर

जल्द होगा शुरू- सामाजिक सुरक्षा कोषांग
वहीं, इस मामले पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने बताया कि उन्होंने पुअर होम के प्रशासक संजय मिश्रा को बंद पड़े प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र को दोबारा शुरू करने का निर्देश दिया है. इस मामले पर विभाग अपनी नजर बनाए हुए है. उम्मीद है कि जल्द ही शुरू होगा.

ई़टीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है प्राकृतिक चिकित्सा ?
आयुर्वेद के जानकारों का मानना है कि प्राकृतिक चिकित्सा यानी नेचुरोपैथी से उपचार के लिए पंच तत्व आकाश, जल, अग्नि, वायु और पृथ्वी को आधार मानकर चिकित्सा की जाती है. इस पद्धित में कई गंभीर बिमारियां जैसे जोड़ों का दर्द, ऑर्थराइटिस, स्पॉन्डलाइटिस, सियाटिका, गैस, एसिडिटी, पेप्टिक अल्सर, फैटी लीवर, कोलाइटिस, माइग्रेन, मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, श्वांस रोग, दमा और त्वचा संबंधी रोगों का सफलतम उपचार संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details