दरभंगा:जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संगीत एवं नाट्य विभाग की ओर से 'लोक के विविध रंग' विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने किया. जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर मशहूर लोक गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुई. उन्होंने प्रतिभागियों को लोक संगीत के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:-बहुते महंगाई है! सिर पर छोटा सिलेंडर, गले में प्याज की माला, अब तो कुछ बोलिए सरकार
इस सेमिनार में देश के कई जाने-माने कलाकार और प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से शामिल हो रहे हैं. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पद्मश्री शारदा सिन्हा ने कहा कि लोक शब्द व्यापक आयाम वाला शब्द है. उन्होंने कहा कि इसमें लोक कला, लोक कथा, लोक नृत्य, लोक साहित्य और लोक संगीत जैसी कई विधाओं का समावेश है. शारदा सिन्हा ने कार्यक्रम में बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का अपना गाया प्रसिद्ध लोकगीत 'तार बिजली से पतले हमारे पिया' भी गाकर सुनाया.