दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग में 'इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 ऑन इंडियन इकोनॉमी' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर महर्षि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसके सिंह ने व्याख्यान दिया. सेमिनार में बीआईटी मेसरा एक्सटेंशन के प्रो. एचएन झा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. इस सेमिनार में बिहार समेत कई राज्यों के शोधार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:-दरभंगा एयरपोर्ट का भविष्य पटना एयरपोर्ट से ज्यादा अच्छा है- कैप्टन सुरेंद्र चौधरी
सेमिनार को संबोधित करते हुए महर्षि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एचके सिंह ने कहा कि कोविड-19 ने भारत में अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला है. इसकी वजह से कृषि, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्र काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कोविड-19 के प्रभाव से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है. साथ ही नई शिक्षा नीति की भी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि इन उपायों से अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है.
यह भी पढ़ें:-पटना: 50 हजार रिश्वत लेते अंचल निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने पकड़ा
विभिन्न राज्यों के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने शोध पत्र किए प्रस्तुत
राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन समिति के संयोजक और वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष प्रो. एचके सिंह ने कहा कि दो दिवसीय सेमिनार में भारत के विभिन्न राज्यों के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में देश के कई जाने-माने अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं.