बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सदियों पुरानी परंपरा की होगी शुरुआत, राष्ट्रीय शास्त्रार्थ प्रतियोगिता में देश भर से आएंगे छात्र - Chancellor of Sanskrit University Prof. Sarve Narayan Jha

संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बिहार के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर का ज्ञान देना है.

darbhanga

By

Published : Oct 4, 2019, 11:28 PM IST

दरभंगाः कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय भारत की प्राचीन शास्त्रार्थ की परंपरा को पुनर्जीवित कर रहा है. विवि ने इसके लिए कॉलेज स्तर पर पहले से प्रयास शुरू कर दिया है. यहां राष्ट्रीय स्तर पर शास्त्रार्थ की प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी चल रही है. इस प्रतियोगिता में देश भर के संस्कृत विवि और संस्थानों के चुने हुए छात्र भाग लेंगे.

कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा

संस्कृत विवि में प्रतियोगिता का आयोजन
संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बिहार के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर का ज्ञान देना है. देश-दुनिया में संस्कृत की स्थिति क्या है और उसके मुकाबले बिहार में संस्कृत पढ़ने वाले छात्र किस पायदान पर हैं, इस आयोजन से पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि शास्त्रार्थ में न सिर्फ वाद-विवाद बल्कि गायन और काव्य का भी समावेश होगा.

कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा

मिथिला में शास्त्रार्थ की परंपरा सदियों पुरानी
बता दें कि मिथिला में शास्त्रार्थ की परंपरा सदियों पुरानी है. यहां सातवीं सदी में दक्षिण से आदि शंकराचार्य शास्त्रार्थ के लिए आये थे. प्राचीन काल की यह उत्कृष्ट परंपरा अब लुप्त हो गई है. उम्मीद है कि संस्कृत विवि के इस प्रयास से बिहार में संस्कृत के गौरवशाली दिन वापस लौट आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details