बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कड़ाके की ठंड से सरसों की फसल को हो रहा नुकसान - दरभंगा में सरसों की फसल को नुकसान

जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप फसलों पर भी देखा जा रहा है. बढ़ते ठंड के कारण जिले में सरसों के पौधों को काफी क्षति हुई है.

Mustard crop damaged in Darbhanga
दरभंगा में सरसों की फसल को नुकसान

By

Published : Jan 3, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:40 PM IST

दरभंगा: शीतलहर और गिरते तापमान के कारण जहां एक तरफ लोगों को अपनी दिनचर्या में परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ, इस कड़ाके की ठंड का प्रकोप फसलों पर भी देखा जा रहा है. ठंड के कारण इन दिनों सरसों की फसल पर खासा असर देखने को मिल रहा है. इससे जिले के किसान काफी परेशान हैं.

जानकारी के अनुसार, ठंड के कारण सरसों के पौधे को पाला मार रहा है. सरसों के पत्ते पीले पड़ रहे हैं. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि पिछली बार बाढ़ के कारण फसल बर्बाद हो गई थी. किसी तरह पैसों की व्यवस्था कर इस बार फसल लगाई. लेकिन ठंड की वजह से वह भी बर्बाद होते दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:-राहुल का केंद्र पर निशाना, कहा- फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलेगा देश

केमिकल स्प्रे से किया जा सकता है बचाव
वहीं, हनुमाननगर के कृषि समन्वयक मोहम्मद सालिक अहमद अंसारी ने बताया कि सरसों के पौधे को पाला से बचाने के लिए दो केमिकल को मिलाकर साथ में मिलाकर स्प्रे करना है. इसमें डाईथेन एम45 दो ग्राम और कार्बनडीजीन 4 ग्राम एक लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करने से सरसों के पौधे को पाला से बचाया जा सकता है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details