दरभंगा: शीतलहर और गिरते तापमान के कारण जहां एक तरफ लोगों को अपनी दिनचर्या में परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ, इस कड़ाके की ठंड का प्रकोप फसलों पर भी देखा जा रहा है. ठंड के कारण इन दिनों सरसों की फसल पर खासा असर देखने को मिल रहा है. इससे जिले के किसान काफी परेशान हैं.
जानकारी के अनुसार, ठंड के कारण सरसों के पौधे को पाला मार रहा है. सरसों के पत्ते पीले पड़ रहे हैं. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि पिछली बार बाढ़ के कारण फसल बर्बाद हो गई थी. किसी तरह पैसों की व्यवस्था कर इस बार फसल लगाई. लेकिन ठंड की वजह से वह भी बर्बाद होते दिख रहा है.