दरभंगा:बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिला में एक युवक का शव तालाब से बरामद हुआ. परिजनों ने एसिड डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के डीह बरई गांव की है. मृतक का नाम सुधीर कुमार है. 20 साल का सुधीर एक सप्ताह से अपने भाई के ससुराल में रह रहा था. उसका शव रविवार को पास के तालाब से बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें-अंधाधुंध फायरिंग से थर्राया पटना का बाढ़, घर पर चढ़कर मारी 16 गोली
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. भाई के ससुराल वाले गांव से फरार हो गए. युवक का घर जाले थाना क्षेत्र में है. उसका ननिहाल सदर थाना क्षेत्र के खुटवारा में है. सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच (DMCH) भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक के नाना किशोरी महतो ने कहा, 'सुधीर पिछले एक सप्ताह से अपने भाई के ससुराल में रह रहा था. वहां उसके साथ मारपीट की गई और उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया गया. हत्या करने के बाद शव तालाब में फेंक दिया गया. बहू के मायकेवालों ने सुधीर की हत्या की है.
मृतक के भाई सुनील कुमार ने कहा, 'सुबह बड़े भाई ने जाले से फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद भाभी का फोन आया कि सुधीर बीती रात से लापता है. जब वह भाई के ससुराल पहुंचा तो तालाब से सुधीर का शव बरामद हुआ. भाई के शरीर पर मारपीट और तेजाब फेंके जाने का निशान था.
"युवक के परिजन उसके भाई के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा."- शशिकांत सिंह, सदर थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime: रुपये के लेन-देन में 'जीजा' ने की 'साले' की हत्या