दरभंगा:बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद में हत्यासे इलाके में उबाल है. मृतक उज्जवल मिश्रा ग्रेजुएशन कर यूपीएससी की तैयारी करते हुए आगामी 11 मई को साक्षात्कार के लिए जाने वाला था. जाले प्रखंड के राठी दक्षिणी पंचायत के बिहारी गांव की ये घटना है. जहां कपिलेश्वर मिश्रा के दोनों बेटे अतुल मिश्रा और अमित मिश्रा के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि चाचा ने भतीजे की जान ले ली. बताया जाता है कि अतुल गुजरात के सूरत में रहता है, जबकि छोटा भाई अमित मिश्रा अपने परिवार के साथ दिल्ली के संगम विहार में रहता है. दोनों भाई अपने चाचा गौरी मिश्र की मौत पर उनके श्राद्ध कर्म में अपने पैतृक गांव आए थे.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Crime: बच्चों के झगड़े में दो पक्षों के लोगों में तनातनी, जमकर हुई पत्थरबाजी, 4 बाइक भी फूंकी
जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष:गांव आने पर अमित मिश्रा ने अपने बड़े भाई अतुल मिश्रा को पैतृक जमीन बंटवारा करने को कहा. साथ ही अमित मिश्रा ने कहा कि आपके पास पैतृक जमीन संबंधित सभी कागजात हैं. कागजात के अनुसार सभी जमीन का बंटवारा कर लें. इसी बात को लेकर घर गाली-गलौज होते हुए दोनों भाई के बीच मारपीट होने लगी. झगड़ा होता देख अमित मिश्रा का बड़ा पुत्र उज्जवल कुमार मिश्र बीच-बचाव करने के लिए गया. उसी क्रम उज्जवल को उसके चाचा अतुल मिश्रा ने उसे पकड़ लिया और चचेरा भाई प्रवेश मिश्रा ने चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, अमित मिश्रा छोटा बेटा विशाल कुमार अपने भाई को बचाने गया तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल देख सभी मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद से आरोपी फरार:बाद में ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल भाइयों को अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद झा ने बड़े भाई उज्जवल कुमार मिश्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं छोटे भाई विशाल कुमार मिश्र को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उधर, मौत की सूचना मिलने के बाद जाले थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
"पुश्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद था. इसी को लेकर अचानक मारपीट होने लगी. इसी क्रम में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ. जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या का आरोप मृतक के चाचा और चचेरे भाई पर लगा है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है"- विनोद कुमार, प्रभारी, जाले थाना