दरभंगाःजिले में अतिक्रमणकारियों ने बाजारों की सड़कों पर कब्जा कर रखा है. लोगों को राहत दिलाने के लिए दरभंगा नगर निगम ने गुदरी बाजार समेत सभी व्यस्ततम बाजारों से अतिक्रमण हटाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है.
दरभंगाः व्यस्ततम बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराएगा निगम, भेजी जा रही नोटिस - व्यस्ततम बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराएगा नगर निगम
बता दें कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के लहेरियासराय और दरभंगा में दो गुदरी बाजार हैं. इसके अलावा यहां बड़ा बाजार, उर्दू बाजार, टॉवर चौक, अलुआ गद्दी और मशरफ बाजार जैसे कई व्यस्ततम बाजार हैं.
अतिक्रमण हटाने की योजना
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि उन्होंने गुदरी बाजार समेत नगर निगम क्षेत्र के सभी बड़े बाजारों में हुए अतिक्रमण को चिह्नित किया है. अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है. साथ ही सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उसके बाद अतिक्रमण मुक्ति अभियान शुरू किया जाएगा.
प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की गुहार
बता दें कि, दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के लहेरियासराय और दरभंगा में दो गुदरी बाजार हैं. इसके अलावा यहां बड़ा बाजार, उर्दू बाजार, टॉवर चौक, अलुआ गद्दी और मशरफ बाजार जैसे कई व्यस्ततम बाजार हैं. इनमें से कई सौ साल से भी ज्यादा पुराने हैं. यहां अतिक्रमण इस कदर है कि हर दिन घंटों जाम लगा रहता है. इस वजह से यहां खरीदारों का पैदल चलना भी मुश्किल होता है.