बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में जल समस्या से लोगों को मिलेगी राहत, नगर निगम करा रही सबमर्सिबल बोरिंग की व्यवस्था - Equitable boring

दरभंगा नगर निगम के आयुक्त श्याम किशोर ने बताया कि शहर में पानी की समस्या से निबटारे के लिए सबमर्सिबल बोरिंग लगायी गई है. इसके जरिए 200 मीटर तक नल लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को पानी मिल सकेगा.

सबमर्सिबल बोरिंग

By

Published : May 27, 2019, 2:41 PM IST

दरभंगा:शहर में जल संकट से समाधान के लिये नगर निगम सभी 48 वार्डों में सबमर्सिबल बोरिंग लगाकर पेयजल उपलब्ध करा रही है. यहां अब तक कुल 12 वार्डों में बोरिंग लगायी जा चुकी है. इसके जरिए लोगों को पानी की समस्या से थोड़ी राहत मिली है.

सबमर्सिबल बोरिंग से मिल रही राहत
सबमर्सिबल बोरिंग की वजह से अब लोगों को जलापूर्ति की समस्या से निजात मिल रही है. इस काम में नगर निगम की मदद के लिए शहर के कई एनजीओ भी आगे आए हैं. जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है.

सबमर्सिबल बोरिंग

स्थायी समाधान नहीं
कटहलबाड़ी मोहल्ले के बबलू यादव ने बताया कि यहां पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है. नगर निगम के तरफ से अब जाकर सबमर्सिबल बोरिंग लगायी गई है. इससे केवल 200 मीटर तक नल लगाए जाएंगे. हालांकि इससे कुछ राहत तो जरूर मिलेगी, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है.

सबमर्सिबल बोरिंग से लोगों को मिलेगा पानी

'हर घर नल से जल' योजना की मांग
बबलू यादव ने कहा कि इस समस्या से निबटने के लिए सरकार को 'हर घर नल से जल' योजना के तहत जल्द सभी घरों में जलापूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिये. तभी जाकर सभी घरों में पानी पहुंचेगा.

चापाकल

कई घरों में पहुंचा पानी
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त श्याम किशोर ने बताया कि सबमर्सिबल बोरिंग से आसपास के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. कई वॉर्ड के लोगों को अब तक पानी मिल चुका है और अन्य लोगों के लिए काम जारी है.

NGO भी कर रहा मदद
उन्होंने बताया कि बुडको (बिहार अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) को सबमर्सिबल बोरिंग से लेकर आसपास के इलाकों में जलापूर्ति पाइप बिछानी है. इससे प्वाइंट बनाकर नल लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर में कार्यरत कई एनजीओ संचालकों ने भी जल संकट के समाधान में मदद की पेशकश की है. एनजीओ सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगवाएंगे, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details