बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः नगर निगम की बैठक में उठा अतिक्रमण का मुद्दा, जल्द होगी कार्रवाई - दरभंगा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

दरभंगा शहर की शायद ही कोई सड़क ऐसी है जो अतिक्रमित नहीं है. यहां अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो चुकी हैं. हर दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ता है.

darbhanga
नगर निगम की बैठक

By

Published : Jan 7, 2020, 11:08 AM IST

कटिहारः नए साल में नगर निगम की स्थायी समिति की पहली बैठक सोमवार को हुई. इसमें शहर के कई इलाकों मे नली-गली, सड़क और रोशनी की योजनाओं को मंजूरी दी गई. बैठक में पार्षदों ने शहर की मुख्य सड़कों और बाजारों में अतिक्रमण और बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण का मुद्दा उठाया.

बैठक में शामिल वार्ड पार्षद

जल्द शुरू होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि शहर के गुदरी बाजार से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई है. सभी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए सदर एसडीओ से पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. जल्द ही इस पर भी कार्रवाई होगी.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः आनंद किशोर की नियुक्ति समेत अन्य याचिकाओं पर HC ने सुनाया फैसला

'बिना नक्शा पास कराए नहीं बनेगें भवन'
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि अनियमित ढंग से भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. बिना नक्शा पास कराए कोई भी भवन निर्माण नहीं होगा.

घनश्याम मीणा, नगर आयुक्त

अतिक्रमण ने छोटी कर दी शहर की सड़कें
बता दें कि दरभंगा शहर की शायद ही कोई सड़क है जो अतिक्रमित नहीं है. यहां अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो चुकी हैं. हर दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ता है. साथ ही शहर में बिना पार्किंग और बुनियादी सुविधा के बड़े-बड़े अपार्टमेंट बन रहे हैं. इसकी वजह से भी लोगों को परेशानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details