बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगावासियों को जाम से मिलेगी निजात, अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम चलाएगा अभियान - Municipal Corporation Commissioner Ghanshyam Meena

बिहार के कुछ तेजी से विकसित होते शहरों में दरभंगा का नाम आता है. लेकिन जिस गति से यहां मॉल या व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन रहे हैं, उतनी ही तेजी से सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ रहा है. इसकी वजह से सड़क जाम की बड़ी समस्या होती है. लोगों को हर दिन भीषण जाम का सामना करना पड़ता है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Feb 27, 2020, 9:11 AM IST

दरभंगाः जिले में भीषण जाम की समस्या से निपटने के लिए दरभंगा नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिया है. सड़कों पर से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए नगर निगम ने उन्हें नोटिस भेज दिया है.

जाम की समस्या
स्थानीय रामकुमार भंडारी ने कहा कि दरभंगा शहर की दो मुख्य सड़कें हैं और वे दोनों ही अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हैं. अगर आपको बेला मोड़ से लहेरियासराय जाना हो तो आप दिन के समय बाइक से भी बड़ी मुश्किल से जा सकेंगे. चौपहिया वाहन से जाने में आपको घंटा भर से ज्यादा समय लगेगा. अतिक्रमण की वजह से सड़क जाम रहती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अतिक्रमणकारियों को भेजी गई नोटिस
वहीं, स्थानीय मिंटू ठाकुर ने कहा कि शहर में बड़े-बड़े मॉल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान तो बन रहे हैं. लेकिन उनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती. ऐसे में उनके यहां जो भी लोग आते हैं उनके वाहनों का बोझ सड़क पर ही पड़ता है. इसे देखने वाला कोई नहीं है.

अतिक्रमण हटाने के लिए की गई पुलिस बल की तैनाती
वहीं, दरभंगा नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों के अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गई है. दूसरी तरफ एसडीओ के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की भी नियुक्ति कर दी गई है. जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details