दरभंगाः जिले में भीषण जाम की समस्या से निपटने के लिए दरभंगा नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिया है. सड़कों पर से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए नगर निगम ने उन्हें नोटिस भेज दिया है.
जाम की समस्या
स्थानीय रामकुमार भंडारी ने कहा कि दरभंगा शहर की दो मुख्य सड़कें हैं और वे दोनों ही अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हैं. अगर आपको बेला मोड़ से लहेरियासराय जाना हो तो आप दिन के समय बाइक से भी बड़ी मुश्किल से जा सकेंगे. चौपहिया वाहन से जाने में आपको घंटा भर से ज्यादा समय लगेगा. अतिक्रमण की वजह से सड़क जाम रहती है.
अतिक्रमणकारियों को भेजी गई नोटिस
वहीं, स्थानीय मिंटू ठाकुर ने कहा कि शहर में बड़े-बड़े मॉल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान तो बन रहे हैं. लेकिन उनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती. ऐसे में उनके यहां जो भी लोग आते हैं उनके वाहनों का बोझ सड़क पर ही पड़ता है. इसे देखने वाला कोई नहीं है.
अतिक्रमण हटाने के लिए की गई पुलिस बल की तैनाती
वहीं, दरभंगा नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों के अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गई है. दूसरी तरफ एसडीओ के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की भी नियुक्ति कर दी गई है. जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.