बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना से मरे लोगों के अंतिम संस्कार के लिए कंट्रोल रूम बना, शवों के सुरक्षित उठाव के निर्देश - Patient dies due to corona in Darbhanga

कोरोना से मरीजों की मौत के बाद उसके परिजन शव को छोड़कर चले जाते हैं. इससे लवारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली संस्थान कबीर सेवा संस्थान के सदस्यों ने जानकारी दी कि काफी परेशानी हो रही है. इसके बाद जिले में शव के दाह संस्कार को लेकर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया.

municipal corporation formed control room for funeral of unclaimed dead body in darbhanga
municipal corporation formed control room for funeral of unclaimed dead body in darbhanga

By

Published : Apr 27, 2021, 8:21 PM IST

दरभंगा:जिले में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इसके कारण रोज कई लोगों की मौतें हो रही है. काफी संख्या में लोगों की मौत के कारण प्रशासन परेशान है तो वहीं कई लोग कोरोना से मौत के बाद अपने परिजनों के शव को छोड़कर भाग जाते हैं. ऐसे शव के दाह संस्कार को लेकर प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम का गठन किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

इसको लेकर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने श्मशान घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस कंट्रोल रूम का एक लैंडलाइन और एक मोबाइल नंबर आम लोगों के लिए जारी किया जाएगा, जो 24 घंटे काम करेगा. ये नंबर हैं- 06272- 221218 और 6202777740. इस नंबर पर संपर्क कर लोग जानकारी दे सकते हैं कि कोरोना से मरीज की मौत के बाद परिजन फरार हो गए या फिर उनके अंतिम संस्कार करने में सक्षम नहीं है. उन सभी शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

श्मशान घाट पर क्षमता से ज्यादा शव का हो रहा दाह संस्कार

शवों के सुरक्षित उठाव का निर्देश
नगर आयुक्त के आदेश के बाद इस कंट्रोल रूम की जवाबदेही नोडल पदाधिकारी को दी गई है. वहीं, इसमें एक सहायक नोडल पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है. इसके अलावा कंट्रोल रूम में कई जोनल प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. वहीं, नगर आयुक्त ने नोडल पदाधिकारी को कहा कि कोरोना से मरे लोगों के शव के उठाव के लिए पीपीई किट, ग्लब्स और मास्क जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध कराएं. हर हाल में शवों का सुरक्षित उठाव हो.

शव के दाह संस्कार में परेशानी होने के बाद दी जानकारी
दरअसल कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था कबीर सेवा संस्थान के सदस्य नवीन सिन्हा ने बताया कि शवों का अंतिम संस्कार करने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास मानव संसाधन और दूसरी जरूरी चीजों की कमी है. श्मशान घाट पर एक बार में 6 शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था है, लेकिन हर दिन उससे ज्यादा शव आ रहे हैं. इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है.

शव के सुरक्षित उठाव का निर्देश

लोगों से अपील
इसके अलावा नवीन सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले मरीज के परिजन कम से कम अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट पर बने रहें. इससे कबीर सेवा संस्थान, जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मियों को बल मिलेगा. पीपीई किट पहनकर और सुरक्षा मानकों के साथ शव का अंतिम संस्कार करने में दिक्कत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details