बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: नगर निगम युद्ध स्तर पर कर रहा है शहर की सफाई, सभी वार्डों को किया जा रहा सैनिटाइज

नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश के साथ दरभंगा शहर भी संकट में है. इसलिए सभी वार्डों की युद्ध स्तर पर सफाई की जा रही है.

दरभंगा
शहर को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Apr 2, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 8:51 PM IST

दरभंगा:कोरोना महामारी को देखते हुए दरभंगा नगर निगम ने शहर के सभी 48 वार्डों में युद्ध स्तर पर सफाई शुरू कर दी है. वार्डों में चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

इसके लिए कोलकाता से कई नए वाहन मंगाए गए हैं जिनके माध्यम से नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शहर को किया जा रहा सैनिटाइज
नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश के साथ दरभंगा शहर भी संकट में है. इसलिए सभी वार्डों की युद्ध स्तर पर सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर वार्ड पार्षद को चूना और ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया गया है. हर गली-मोहल्ले की नालियों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

विशेष सावधानी बरतने की सलाह
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश के साथ दरभंगा शहर को भी लॉकडाउन किया गया है. हालांकि दरभंगा में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. लेकिन, इससे बचने के लिए लोगों से विशेष सावधानी बरतने की लगातार सलाह दी जा रही है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details