दरभंगा: जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के राघोपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया के पति को अपराधियों ने चाकू मारक हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी पर एसडीपीओ बेनीपुर उमेश्वर चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मुखिया के गांव नारायणपुर स्थित आवास पर पुलिस बल को तैनात कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरभंगा: मनीगाछी के राघोपुर उत्तरी की मुखिया पति की हत्या, भीड़ के हत्थे चढ़ा आरोपी - mukhiya husband murdered
मनीगाछी के राघोपुर उत्तरी की मुखिया रेहाना खातून के पति रजाउद्दीन की हत्या कर दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि मुखिया पति दहौड़ा गांव से एक घरेलू विवाद को सुलझाकर अपने घर नारायणपुर लौट रहे थे. इसी बीच आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, घटना के बाद आरोपी आक्रोशित भीड़ के हत्थे चढ़ गया. जिसमें वे भी घायल है और उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में डीएमसीएच में चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने हत्या का कारण राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि महिला सीट हो जाने के कारण आरोपी के दादी को मुखिया चुनाव में उम्मीदवार बनाया था. जिसमें उनकी दादी की हार हो गई थी. इस मामले को लेकर उससे काफी दिनों से विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.