दरभंगा : कोरोना महामारी के फैलने के बाद गांवों से लेकर शहरों तक में कई एहतियात बरते जा रहे हैं. लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने को कहा जा रहा है. लोगों के बीच साबुन और सैनिटाइजर जैसी चीजें बांटी जा रही है. इसी के तहत जिले के सुदूर कुशेश्वर स्थान प्रखंड के हिरणी पंचायत के मुखिया हरेराम राय और वार्ड सदस्य रामबालक चौपाल पर 13 साल पुराने एक्सपायर्ड साबुन बांटने का आरोप है. ग्रामीणों ने जब इसका इस्तेमाल किया, तो उनके शरीर में खुजली होने लगी. इससे नाराज लोगों ने मुखिया और वार्ड सदस्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मुखिया ने ग्रामीणों को बांट दिए 13 साल पुराने एक्सपायर्ड साबुन, DM ने कार्रवाई का दिया निर्देश - मुखिया ने ग्रामीणों को बांट दिए 13 साल पुराने एक्सपायर्ड साबुन
दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी व्यक्ति, जन प्रतिनिधि या संस्था को साबुन, सैनिटाइजर और मास्क जैसी चीजें नहीं बांटनी है. इस संबंध में शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.
'मुखिया और वार्ड सदस्य पर होनी चाहिए कार्रवाई'
ग्रामीण शीबू चौपाल ने कहा कि मुखिया और वार्ड सदस्य ने ये साबुन एक दिन पहले बांटा था. गांव के कम पढ़े-लिखे लोगों ने बिना एक्सपायरी डेट देखे इस साबुन का इस्तेमाल कर लिया. इसके कुछ ही देर बाद सभी लोगों के शरीर में खुजली होने लगी. वहीं, उन्होंने कहा कि मुखिया और वार्ड सदस्य पर कार्रवाई होनी चाहिए.
शिकायत मिलती है होगी तो कार्रवाई
इस संबंध में बात करने पर दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी व्यक्ति, जन प्रतिनिधि या संस्था को साबुन, सैनिटाइजर और मास्क जैसी चीजें नहीं बांटनी है. इस संबंध में शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.