दरभंगा:भोजपुरी गाने के धुन पर डांसरों के साथ कमर लचकाता (Dance on Bhojpuri Song) सफेद कुर्ता पायजामा पहना यह शख्स मुखिया है. कहने को तो यह अपने पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि है, लेकिन हरकतें शर्मसार करने वाली हैं. मंच पर चढ़कर किन्नर डांसरों के साथ ठुमके लगा रहा मुखिया 'आई हो दादा...' गाना सुनते ही बेकाबू हो गया. उसने डांसर के साथ अश्लील हरकत की. घटना का वीडियो वायरल (Dance Video Viral) हो गया है.
यह भी पढ़ें-VIDEO: फिल्मी स्टाइल में दुकान में ENTRY... 2 मिनट में लूट लिए करोड़ों का माल
मामला बिहार के दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड (Kiratpur Block) के रसियारी पंचायत का है. यहां विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. डांसर नाच रहे थे तभी मुखिया सूर्य कामति मंच पर चढ़ गया और डांस करने लगा. इस दौरान गांव के कई युवक भी मंच पर चढ़कर डांस करते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुखिया डांसरों के साथ जमकर नाचता है और उन्हें पैसे भी देता है.