दरभंगा: जिले में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. मंगलवार मुहर्रम पर्व का समाप्ति का दिन है. इस मौके पर दरभंगा के चंदनपट्टी के इमामबाड़ा में शिया समुदाय के मुसलमानों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए पारंपरिक जंजीरी मातमी जुलूस निकाला. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
दरभंगा: शहादत की याद में शिया समुदाय ने निकाला जंजीरी मातमी जुलूस, किया गम का इजहार - इमाम हजरत साहब
जुलूस में मौजूद सभी लोगों ने इमाम हजरत साहब की शहादत में बच्चे और बूढ़ों ने सड़कों पर सीना पीट-पीटकर गम का इजहार किया.
शहादत की याद में कर रहे गम का इजहार
जुलूस में मौजूद सभी लोगों ने इमाम हजरत साहब के शहादत की याद में गम का इजहार कर रहे हैं. बच्चे और बूढ़े सड़कों पर सीना पीट-पीटकर गम का इजहार किया, तो युवाओं की टोली ने तो जंजीरी मातम मनाते हुए अपने शरीर को लहूलुहान कर लिया. जिसको को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. मातमी जुलूस इमामबाड़े से शुरू होकर पूरे गांव का चक्कर लगाया. मुहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
चर्चित है यहां का मुहर्रम
जिले के चंदन पट्टी का मातमी मोहर्रम काफी चर्चित है. इस्लामी मान्यताओं के अनुसार इराक में यजीद नाम का जालिम बादशाह इंसानियत का दुश्मन था. यजीद खुद को खलीफा मानता था, लेकिन अल्लाह पर उसका कोई विश्वास नहीं था. वह चाहता था कि हजरत इमाम हुसैन उसके खेमे में शामिल हो जाये. लेकिन हुसैन को यह मंजूर नहीं था और उन्होंने यजीद के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया. पैगबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन को कर्बला में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था. जिस महीने हुसैन और उनके परिवार को शहीद किया गया था. वह मोहर्रम का महीना था. इसलिए मुसलमान समुदाय इस महीना में मातम मनाते हैं.