दरभंगा: मिथिला के समग्र विकास के लिए मिथिला डेवलपमेंट बोर्ड बनाने की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन सोमवार 13 जुलाई से आंदोलन शुरू करेगा. ये आंदोलन 17 जुलाई तक मिथिलांचल के आठ जिलों में एक साथ चलेगा. इसके तहत प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय तक पर कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे. एमएसयू ने दरभंगा में रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के ललित नारायण मिथिला विवि प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा कि मिथिलांचल में चीनी मिल, कागज मिल, सूत मिल समेत कई बड़े कारखाने थे, जो अब बंद पड़े हैं. उन्हें फिर से चालू करने, यहां एम्स की स्थापना, हर जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने समेत कई मांगें हैं, जिनके लिए मिथिला डेवलपमेंट गठित करने की हमारी बहुत पुरानी मांग रही है. इसके लिए वे लोग सड़क पर आंदोलन करने से लेकर जेल तक जा चुके हैं. लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई है. इस वजह से वे एक बार फिर से आंदोलन करने पर विवश हुए हैं.