दरभंगा:मिथिला स्टूडेंट यूनियन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन दरभंगा के बहुद्देश्यीय भवन में शुरू हुआ. यह अधिवेशन 2 दिनों तक चलेगा. इस अधिवेशन में मिथिलांचल के अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ता और अधिकारी शामिल हो रहे हैं. इसकी खास बात यह है कि इसमें एमएसयू पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर खास तौर पर रणनीति पर चर्चा कर रहा है.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, पंचायत चुनाव में युवाओं को उतारने पर हुई चर्चा - एमएसयू राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज कुमार झा
दरभंगा में मिथिला स्टूडेंट यूनियन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ. इस अधिवेशन में मिथिलांचल के अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ता और अधिकारी शामिल हो रहे हैं. जिसमें पंचायत चुनाव में युवाओं को उतारने पर चर्चा हुई.
अधिवेशन
पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद बोबडे ने किया शताब्दी भवन का उद्घाटन, कहा- वाद-पूर्व मध्यस्थता जरूरी
विकास कार्यों की समीक्षा
एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज कुमार झा ने कहा कि इस अधिवेशन में बीते एक साल के कार्यों की समीक्षा की जा रही है. साथ ही अगले साल की योजनाओं की रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में मिथिलांचल के कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 28, 2021, 6:47 AM IST