दरभंगा: शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने बम्बईया चौक से लहेरियासराय टावर तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अविलंब ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की.
चुनावी मुद्दा बनकर रह गया ओवरब्रिज
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा जनप्रतिनिधि और सरकार के उदासीनता के कारण आजतक लहेरियासराय ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका. पिछले 20 वर्षो से यहां के नेताओं ने ओवरब्रिज को चुनावी मुद्दा बनाकर रख दिया है. चुनाव जीत जाने के बाद इस मुद्दे को अपने पुराने हाल पर ही छोड़ दिया जाता है. जिससे यहां जाम की विकराल स्थिति उत्पन हो गई है.