बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सांसद ने एम्स के निर्माण पर दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त से की मुलाकात - Darbhanga AIIMS construction

सांसद सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दरभंगा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.

दरभंगा में एम्स
दरभंगा में एम्स

By

Published : Jun 2, 2021, 10:02 PM IST

दरभंगा:सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मिथिला के केंद्र दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि के लो लैंड में मिट्टीकरण का कार्य पूर्ण करने के लिए विभागीय और प्रशासनिक सक्रियता तेज करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए 15 सितंबर 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली और कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा दरभंगा एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल पर किये जाने वाले मूलभूत कार्यों में विलंब हुआ है.

कार्य तेज गति से करने का निर्देश
वहीं, सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रकिया को पूर्ण करने की दिशा में तेज गति से कार्य करने को कहा. ताकि दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान परिचालन सहित अन्य सुविधाओं का सम्पूर्ण विकास हो सके. उन्होंने मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन और शोध संस्थान के जीणोद्धार को लेकर भी चर्चा की. विदित हो को दरभंगा प्रमंडल के पूर्व आयुक्त ने सांसद के साथ उक्त संस्थान का निरीक्षण कर विभागीय पत्राचार भी किया था.

ये भी पढें:बिहार में ड्यूटी पर नहीं चलेगा फोन? पुलिस अधिकारी और जवान अब नहीं करेंगे मोबाइल का इस्तेमाल

दरभंगा में बनने वाले कचरा निस्तारण प्लांट की स्थापना के लिए सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही बेनीपुर और बिरौल अनुमंडल में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए जमीन चयन कर प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा. खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम, स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए प्लास्टिक पार्क के निर्माण और दरभंगा आकशवाणी के जीणोद्धार के लिए कार्य करने के लिए भी कहा.

‘मिथिला के केंद्र दरभंगा में स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र को पुन राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए पहल किया जाए. ताकि मखाना और मखाना उद्योग को बढ़ावा मिल सके और मिथिला आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच सके. दरभंगा शहर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ओपीडी की सेवा शुरू की जाए. ताकि इस आधुनिक अस्पताल का लाभ दरभंगा वासियों को मिल सके’: गोपाल जी ठाकुर, सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details