दरभंगा:सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मिथिला के केंद्र दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि के लो लैंड में मिट्टीकरण का कार्य पूर्ण करने के लिए विभागीय और प्रशासनिक सक्रियता तेज करने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए 15 सितंबर 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली और कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा दरभंगा एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल पर किये जाने वाले मूलभूत कार्यों में विलंब हुआ है.
कार्य तेज गति से करने का निर्देश
वहीं, सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रकिया को पूर्ण करने की दिशा में तेज गति से कार्य करने को कहा. ताकि दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान परिचालन सहित अन्य सुविधाओं का सम्पूर्ण विकास हो सके. उन्होंने मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन और शोध संस्थान के जीणोद्धार को लेकर भी चर्चा की. विदित हो को दरभंगा प्रमंडल के पूर्व आयुक्त ने सांसद के साथ उक्त संस्थान का निरीक्षण कर विभागीय पत्राचार भी किया था.