बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः MP ने पीडब्ल्यूडी हवाई अड्डा से बलहा मानी रोड का किया शिलान्यास - दरभंगा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीडब्ल्यूडी हवाई अड्डा से बलहा मानी रोड का शिलान्यास किया. 6 किलोमीटर लंबे इस सड़क की लागत 2 करोड़ 60 लाख रुपये आएगी. इस सड़क के निर्माण हो जाने से इलाके के लोगों को सुविधा होगी.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jan 10, 2021, 8:19 PM IST

दरभंगाः सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी हवाई अड्डा से बलहा मानी रोड का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज टू के तहत लगभग 2 करोड़ 60 लाख की लागत से इस 6 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाजनक आवागमन के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीव्र गति से आगे बढ़ा रहे हैं.

सड़क निर्माण से लोगों को होगी सुविधा
वहीं, गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आवागमन सुविधाजनक होगी और लोग कम समय मे आसानी से मुख्य सड़क तक पहुंच सकेंगे. जिससे पीएमजीएसवाई का मूल उद्देश्य बस्तियों व गांवों को मुख्‍य मार्ग से जोड़ने की परिकल्‍पना पूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री में दरभंगा का कोई भी महत्वपूर्ण एवं मुख्य ग्रामीण सड़क नहीं छूटेगा.

ये भी पढ़ेंःललन सिंह ने की नए JDU प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा, बोले- NDA है एकजुट

'आत्मनिर्भर भारत का आधार गांव और किसान'
सांसद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आधार गांव और किसान हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीव्र गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. जिससे ग्रामीण भारत में कनेक्टिविटी मजबूत होगी और पीएमजीएसवाई देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दरभंगा में किये गए विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दरभंगा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details