दरभंगाः सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी हवाई अड्डा से बलहा मानी रोड का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज टू के तहत लगभग 2 करोड़ 60 लाख की लागत से इस 6 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाजनक आवागमन के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीव्र गति से आगे बढ़ा रहे हैं.
सड़क निर्माण से लोगों को होगी सुविधा
वहीं, गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आवागमन सुविधाजनक होगी और लोग कम समय मे आसानी से मुख्य सड़क तक पहुंच सकेंगे. जिससे पीएमजीएसवाई का मूल उद्देश्य बस्तियों व गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की परिकल्पना पूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री में दरभंगा का कोई भी महत्वपूर्ण एवं मुख्य ग्रामीण सड़क नहीं छूटेगा.