दरभंगाःसांसद गोपाल जी ठाकुर ने संसदीय क्षेत्र के घनश्यामपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम, बिरौल और हनुमाननगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर चल रहे कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण किया. टीकाकरण स्थल पर लोगों को दी जा रही सुविधा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से कोविड टीकाकरण के चौथे चरण की शुरुआत होगी, जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर होगा दरभंगा एयरपोर्ट, लगेगी महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा
कोरोना के विरुद्ध देशवासियों ने लड़ी निर्णायक लड़ाई
'16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है. सिर्फ 71 दिनों में लगभग 6 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं. सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है. जबकि निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पर 250 रुपये देने होंगे. स्वेदशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. अपनी बारी आने पर कोरोना टीका अवश्य लगाएं. कोरोना के विरुद्ध देशवासियों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी है, जिसका प्रमाण है कि भारत की रिकवरी रेट विश्व में सबसे ज्यादा और मृत्यु दर सबसे कम है.' - गोपाल जी ठाकुर, सासंद
स्वास्थ्य कर्मियों प्रशस्ति पत्र देते सांसद उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य किया है. देश एवं प्रदेश को बचाने के साथ साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है. 70 से अधिक देशों में कोरोना टीका भेजने का ऐतिहासिक कार्य किया गया हैं. सांसद ने कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गौड़ाबौराम के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया और मौजूद लोगों ने प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन निर्माण की सांसद से मांग की.