दरभंगा:सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कोसी रेल महासेतु का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही अयोध्या से जनकपुर, जयनगर से जनकपुर और रक्सौल से काठमांडू तक सीधी रेल सेवा बहाल करने, दरभंगा से सहरसा वाया झंझारपुर ट्रेन चलाने और राजधानी की तर्ज पर दरभंगा से दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन चलाने के लिए कहा है.
होगा नाला का निर्माण
वहीं गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर मिथिला क्षेत्र की प्रमुख उपज मखाना की बिक्री, लहेरियासराय स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने, दरभंगा और लहेरियासराय स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने सहित अन्य विषयों की चर्चा बैठक में हुई. दरभंगावासियों को जल समस्या से मुक्ति के लिए पंडासराय गुमटी से कंगवा गुमटी तक नाला निर्माण करवाने की दिशा में त्वरित करवाई करने के लिए कहा गया है.
दरभंगा: मिथिला क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर मखाना की होगी बिक्री - सांसद गोपालजी ठाकुर
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के साथ पटना में बैठक की. उन्होंने कहा कि बैठक में दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र से जुड़े रेल विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधा से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई. वहीं उन्होंने कहा कि दरभंगा के सभी दस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण बीएसआरडीसीएल द्वारा होना है. जिसमें से 8 आरओबी का डीपीआर प्रगति पर है.
stations in Mithila region
'पीएम के नेतृत्व में रेल में अद्भुत परिवर्तन'
वहीं सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय रेल में अद्भुत परिवर्तन दिखा है. आधुनिकीकरण, विद्युतीकरण, दोहरीकरण एवं डिजिटलाइजेशन के माध्यम से रेलवे का कायाकल्प होने की बात भी उन्होंने कही.