दरभंगाःकोरोना महामारी के दौरान शहर में एमएलएसएम कॉलेज परिसर में चलाए जा रहे है कम्युनिटी किचन का दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने निरीक्षण किया. सांसद ने किचन में घूम-घूमकर पकाए जा रहे भोजन की क्वालिटी देखी और भोजन कर रहे लोगों से खाने की गुणवत्ता जानी. इस दौरान कुछ लोगों ने सांसद से कम्युनिटी किचन में अव्यवस्था और गरीब लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायत की.
कम्युनिटी किचन पर भोजन कर रहे एक व्यक्ति जयनाथ सहनी ने सांसद से शिकायत की कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है. भोजन के लिए गरीब लोगों को काफी देर तक बैठाया जाता है. उसने कहा कि शिकायत करने पर यहां के कर्मी लोगों को भगा देते हैं. सांसद ने जयनाथ सहनी की शिकायत सुनी और उस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
'इस कम्युनिटी किचन में भोजन की बेहतर व्यवस्था है. यहां 7 दिन के लिए अलग-अलग मैन्यू के अनुसार भोजन कराया जाता है और तकरीबन 500 लोग हर दिन भोजन करते हैं. भोजन पैक कर शहर के अलग-अलग स्थानों पर भेजा जाता है जहां गरीब लोग रहते हैं'- कन्हैया कुमार देव, इंचार्ज, कम्युनिटी किचन