दरभंगा: भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने डाक विभाग के दरभंगा प्रमंडल के अधीक्षक के साथ विभाग कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने लॉकडाउन अवधि में डाक विभाग की ओर से किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया डाक विभाग में नई तकनीकी के माध्यम से सेवाओं में सुधार लाते हुए डाकघरों के सशक्तीकरण और नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है.
कोर बैंकिंग की सुविधा
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आम लोगों को बेहतरीन और आधुनिक सेवा देने के लिए केंद्र सरकार और विभागीय मंत्री तत्पर है. फरवरी 2015 में दरभंगा प्रमंडल के सभी डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम(सीबीसीएस) से जोड़ने का काम शुरू किया गया. जिसके तहत कुल 47 डाकघरों में से 28 डाकघरों को कोर बैंकिंग की सुविधा से जोड़ा जा चुका है. शेष बचे डाकघरों को भी अति शीघ्र जोड़ने का काम किया जाएगा.
विभिन्न प्रकार की सेवा
भाजपा सांसद ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत आने वाले सभी डाकघरों के शाखा डाकघरों को आर.आई.सी.टी.(रूरल इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) से जोड़ा जा चुका है. दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत सभी डाकघरों को कोर सिस्टम इंट्रीग्रेटर(सी.एस.आई) से जोड़ते हुए मोदी जी के डिजिटल इंडिया को साकार किया गया है. पूरे प्रमंडल में 326 शाखा डाकघरों की ओर से ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के आम लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवा का लाभ दिया जा रहा है.