बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद गोपाल जी ठाकुर, दरभंगा में प्लास्टिक पार्क की मांग - MP Gopal ji Thakur

केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मुलाकात की. उन्होंने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने की मांग पर एक ज्ञापन सौंपा.

मुलाकात
मुलाकात

By

Published : Feb 5, 2021, 7:52 PM IST

दरभंगा: केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया से शुक्रवार को बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दरभंगा में प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.

गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि ईको सिस्टम को देखते हुए भारत सरकार द्वारा "प्लास्टिक पार्क" स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि कचरे का नयी तकनीक से प्रबंधन एवं रिसाइक्लिंग कर उससे स्थायी निदान मिले.

पढ़ें:दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 17 साल बाद पढ़ाई फिर होगी शुरू, 72 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया

लोगों को घर पर ही मिलेगा रोजगार
सांसद ने कहा कि दरभंगा व मिथिला क्षेत्र में उत्सर्जित होने वाले प्लास्टिक अपशिष्ट का स्थानीय स्तर पर उचित निस्तारण आवश्यक है, जो कि प्लास्टिक पार्क के द्वारा ही संभव है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पार्क बनने के साथ कई प्रकार के अन्य प्लास्टिक समान भी बनेंगे, जिससे लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा.

पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट का नाम हो महाराजा कामेश्वर सिंह एयरपोर्ट, छात्रों और युवाओं ने उठाई मांग

प्लास्टिक पार्क स्थापित हो जाने से पर्यावरण रहेगा संतुलित
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला की आबादी लगभग 8 करोड़ है और आजादी के बाद से अब तक क्षेत्र के करोड़ों लोग रोजगार की तलाश में देश के विभिन्न राज्यों में पलायन कर गए है और यह सिलसिला अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में प्लास्टिक पार्क स्थापित हो जाने से पर्यावरण संतुलित रहेगा तथा रोजगार का सृजन भी होगा. जिससे दरभंगा सहित सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details