बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने किया नौ दिवसीय नवाह का शुभारंभ, कहा- मां दूर करेंगी सभी बाधाएं

बीजेपी सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर नवाह का शुभारंभ किया. इसका समापन 26 जून 2020 को होगा. वहीं, एमपी ने कहा कि सच्चे मन से मां सती मैया की आराधना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 17, 2020, 9:11 PM IST

दरभंगा: बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को बिरौल प्रखंड अंतर्गत मां सती मंदिर प्रांगण पहुंचे. जहां, पचाढ़ी महंत राम उदित दास मौनी बाबा, बिरौल एसडीओ, बीडीओ, सीओ और पड़री पंचायत के मुखिया के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर नवाह नौ दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद ने 'जय हे सती मैया, जय हे दुखिया बाबा' नाम के धुन पर नवाह का संकल्प लिया. नौ दिनों तक चलने वाले इस नवाह का समापन 26 जून 2020 को दिन में एक बजे होगा.

इस अवसर पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विश्व का मार्गदर्शन करने के लिए सती मैया शक्ति प्रदान कर पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगी. यहीं, नौ दिवसीय नवाह का उद्देश्य है. वहीं, सांसद ने कहा कि यहां जो लोग सच्चे मन से मां सती मैया की आराधना करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. जबकि जीवन की सभी बाधाएं भी दूर होती है.

भजन-कीर्तन करते एमपी

नवाह के आध्यात्मिक माहौल से दूर होगी विपदा
इस मौके पर एमपी गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी लोगों को प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा. लोगों से अपील किया कि पीएम को इसके लिए भरपूर सहयोग दें. उन्होंने कहा कि नवाह के आध्यात्मिक माहौल से सभी आपदा और विपदा दूर होगी. सच्चे मन से भक्ति करने वाले पर माता की असीम कृपा सदैव बनी रहती है. उनकी महिमा अपरंपार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details