दरभंगा:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी लेने के लिए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आर. आर. प्रसाद के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए संकट को नियंत्रण करने में डीएमसीएच प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है.
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बाढ़ के कारण संक्रमण फैलने की गति और अधिक तेज हो सकती है. इसको लेकर डीएमसीएच प्रशासन और डॉक्टरों की जिम्मेदारी काफी अहम है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में प्रतिदिन 500-600 कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं. साथ ही दरभंगा सहित मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, बेगूसराय कुल 5 जिलों से आए गम्भीर मरीजों का इलाज यहां हो रहा है.
डीएमसीएच में 283 तरह की दवाइयों का मिल रहा लाभ
जानकारी के मुताबिक आम लोगों को डीएमसीएच से 283 प्रकार की दवाइयां मिल रही हैं. साथ ही 35-40 तरह की चिकित्सा उपक्रम का उन्हें लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा डीएमसीएच के अधीक्षक ने अपने प्रयास से बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 200 बेड संदिग्ध मरीजों के लिए और 100 बेड कोरोना संक्रमित लोगों के लिए इंतजाम किया है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में अभी तक कुल 31620 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें 1714 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट भी अब उपलब्ध हो गया है.