दरभंगा:कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसे लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लोगों के इलाज और मदद में जुटा है. वहीं, अब विधायक और सांसद भी अपने-अपने क्षेत्र की जनता के लिए आगे आ रहे हैं.
दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ उनके परिजनों की मदद को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......
संसदीय क्षेत्र में सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान सेवा कार्यक्रमों की योजना और समीक्षा की.
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक मजबूती से वैक्सीनेशन का सही रूप से संचालन और मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने अस्पताल में बेड, दवा की व्यवस्था, बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने की बात कही.
बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का अच्छे से हो संचालन
इस बैठक में सांसद ने कहा कि जिस घर के सदस्य संक्रमित हो गए हैं, उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी. लोगों को टीकाकरण के लिए पहले से निर्धारित जगह की सूचना दी जाएगी.
जनता के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से मास्क और सैनिटाइजर को कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित किया जाएगा. साथ ही साथ स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके लिए 'मेरा बूथ, कोरोना मुक्त बूथ' का अभियान चलाया जाएगा.
कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद को लेकर बैठक आयोजित कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा
इसके अलावा बैठक के दौरान सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई फैसले लिए हैं. ये फैसले ऐतिहासिक और स्वागत योग्य हैं. हम संयम और संकल्प से इस कोविड-19 महामारी से लड़ेंगे और इसे समाप्त करने में सफल होंगे.