दरभंगा: जिले में भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शहर के कादिराबाद मोहल्ले के राम चौक से अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने घर-घर जाकर आम लोगों और व्यवसायियों से चंदा मांगा है.
करोड़ों राशि भेजने की उम्मीद
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना भारत के सैकड़ों लोग सालों से देख रहे हैं. इसके लिए देश भर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जगत जननी माता सीता की प्राकट्य भूमि मिथिला के केंद्र दरभंगा से इसकी शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यहां से करोड़ों की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या भेजी जाएगी.