दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर और जदयू विधायक विनय चौधरी ने बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, कोविड एंबुलेंस व्यवस्था की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने अनुमंडल अस्पताल में बेडो की संख्या 70 से बढ़ाकर 108 करने के लिए जिला प्रशासन को दिशा निर्देश दिए.
रिटायर्ड चिकित्सकों की सूची बनाने का निर्देश
सांसद ने सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर कमेटी बनाकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए. साथ ही वार्ड स्तर पर बिहार में बाहर से आने वाले लोगों की जांच एवं उसका डाटा तैयार करने का निर्देश प्रशासन को दिए. सांसद ने कहा कि प्रखंड एवं अनुमंडल क्षेत्र में रिटायर्ड चिकित्सकों की सूची बनाकर उनलोगों से आपातकालीन सेवा ली जाए.