दरभंगाः जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं, यहां मोटरसाइकिल की चोरी आम हो गई है और पुलिस कुछ नहीं कर रही. जिसके चलते अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रात तो क्या दिन के उजाले में भी पुलिस की नाक के नीचे से गाड़ी चोरी हो जा रही है.
ताजा मामला बीती रात भगवान दास मोहल्ले का है, जहां एक मोटरसाइकिल गायब हो गई. सुबह जब इस घटना का पता चला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. जिसमें चोर मोटरसाइकिल ले जाते दिख रहे थे. हालांकि पुलिस इस फुटेज के बिनाह पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.
भगवान दास मोहल्ले में हुई मोटरसाइकिल की चोरी
भगवान दास मोहल्ले के हरेंद्र कुमार कल देर शाम अपने घर पहुंचे, गाड़ी अपने घर के पास पार्क की थी. जब सुबह उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनके दरवाजे से मोटरसाइकिल गायब है. जिसके बाद उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा गया. उसमें पहले दो चोर मोटरसाइकिल को देखकर चले गए. उसके बाद दो चोर और आए. काले रंग की बाइक से और गाड़ी को अनलॉक कर आराम से वहां से निकल गए.
दरभंगा जिले में आए दिन हो रही चोरी सिटी एसपी ने कहा चोरों की गिरफ्तारी जल्द होगी
दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि रात में जो मोटरसाइकिल चोरी हुई है. उसकी जांच चल रही है, जांच के क्रम में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. हम लोग चोरों की पहचान करवा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी जल्दी हो जाएगी.