बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने की पुलिसकर्मियों के साथ मासिक बैठक, समस्याओं पर हुई चर्चा

दरभंगा में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की अध्यक्षता में पुलिस बल की मासिक बैठक आयोजित हुई.बैठक में पुलिसकर्मियों ने अधीक्षक के सामने कई प्रकार की समस्याएं रखी.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 30, 2021, 7:33 PM IST

दरभंगा:लहेरियासराय स्थित पुलिस केंद्र में जिलापुलिस बल की मासिक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने की. इस बैठक में जिला पुलिस कर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा गया.

ये भी पढ़ें-सख्ती से लॉकडाउन का कराया जाएगा पालन, अतिरिक्त पुलिस बल भेजने का निर्देश- ADG

पुलिस बल की मासिक बैठक
बैठक में महिला पुलिस ने महिला बैरेक में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगवाने की मांग की. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों की ओर से पुलिस लाइन में रहने से लेकर खाने-पानी जैसे मुद्दों को उठाया गया. दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि हर महीने इस तरह की बैठक आयोजित की जाती है. जिसमें पुलिस कर्मियों को हो रही परेशानी, जैसे पुलिस लाइन में रहने से लेकर खाने-पाने जैसे मुद्दे को उठाया जाता है. इस बैठक के जरिए समस्याओं का समाधान किया जाता है.

कई मुद्दों की होती है समीक्षा
बैठक में पिछले मासिक बैठक के मुद्दे की भी समीक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस कर्मियों के विभिन्न स्तर के एसोसिएशन है. उनके अधिकारी अपनी-अपनी समस्याओं को रखते हैं, जिनके ऊपर विचार किया जाता है. बता दें कि जिला पुलिस बल की मासिक बैठक में जिले के वरीय पुलिस अधिकारी के साथ सिपाही, जमींदार, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मी शामिल होते हैं. जो अपनी-अपनी समस्याओं को रखते हैं. वहीं, वरीय अधिकारी की ओर से उन पर विचार कर समाधान किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details