बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोविड-19 को लेकर अनुश्रवण और निगरानी दल का गठन - क्वारेंटाइन केन्द्र

डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा की राज्य सरकार की ओर से लिये गये निर्णय के अनुसार क्वारंटाइन भवनों में पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जवाबदेही पंचायतों को दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को नियमित क्वारेंटाइन होम का निरीक्षण और सभी लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

निगरानी दल का गठन
निगरानी दल का गठन

By

Published : Apr 1, 2020, 8:02 PM IST

दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना वायरस से संवेदनशील देशों से यात्रा कर जिले में लौटने वाले सभी लोंगो की स्क्रीनिंग कर, उनकी जांच की जा रही है. अभी तक की प्राप्त रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. फिर भी सावधानी के तौर पर इन सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन या फिर गांव में बने क्वारेंटाइन केन्द्र में रखा गया है.

निगरानी दल का गठन

विलेज सैनिटेशन कमिटी के फंड से गावों में होगी साफ-सफाई
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा की राज्य सरकार की ओर से लिये गये निर्णय के अनुसार क्वारेंटाइन भवनों में पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जवाबदेही पंचायतों को दी गई है. जिसका खर्च चतुर्थ, पंचम वित्त आयोग से पंचायतों में प्राप्त राशि से किया जायेगा. उन्होंने कहा की ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कराने के लिए विलेज सैनिटेशन कमिटी के खाते में पंचायतों में राशि भेजी जाती है. इसलिए सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया, सचिव को उक्त राशि से गावों में साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग से होगी क्वारंटाइन केन्द्रों में भोजन की व्यवस्था
डीएम ने कहा कि वर्तमान में क्वारेंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगों की भोजन की व्यवस्था मध्याह्न भोजन योजना के तहत बाढ़ में की गई व्यवस्था के अनुरूप की जाएगी. इसका व्यय आपदा प्रबंधन विभाग से होगा. उन्होंने कहा कि ये सभी कार्य लम्बे समय तक चलने की संभावना है. लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसलिए क्वारेंटाइन सेन्टर का निर्बाध रूप से संचालन और इस पर समुचित नियंत्रण हेतु प्रखण्ड और जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details