दरभंगाःजिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. घायल अवस्था में बच्ची को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में बच्ची का इलाज चल रहा है.
दरभंगाः ढाई साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - डीएमसीएच दरभंगा
ढाई साल की मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. फिलहाल डीएमसीएच में बच्ची का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज
पीड़िता की मां के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है. जिसमें महिला ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी गांव का ही एक युवक आया और उसे बहला कर अपनी बाइक से अपने साथ लेकर चला गया. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और गांव के एक पुल के पास उसे छोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बच्ची को घर से गायब देख परिजन खोजबान करने लगे. तभी किसी ने पुल के पास उसके घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना दी. जिसके पास मामले का खुलासा हुआ. उधर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.