दरभंगा: बिहार के दरभंगा ( Darbhanga ) में कोतवाली ओपी क्षेत्र के म्यूजियम गुमटी के पास एक दुकान से ग्राहक का मोबाइल चोरी ( Mobile Theft )करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद गुस्साए लोगों ने दोनों की लात-घूंसो से जमकर धुनाई कर दी, उसके बाद लोगों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक टेंपर ग्लास लगानेवाली दुकान पर मोबाइल में ग्लास लगाने के बहाने आए और वहां रखे ग्राहक के दो मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया. मोबाइल के मालिक कृष्णा ने बताया कि उन्होंने टेंपर ग्लास लगवाने के लिए दो मोबाइल दुकान के काउंटर पर दिए थे. कुछ देर बाद उनके दोनों मोबाइल फोन गायब हो गए.
ये भी पढ़ें-पति देर से घर आया तो पत्नी ने बेलन से पीटकर किया लहूलुहान, बदले में देवर ने तोड़ी भाभी की नाक