दरभंगा: भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) चलाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इन सभी 6 एंबुलेंसके संचालन की स्वीकृति भी दी जा चुकी है.
सासंद कहा कि 6 महीने के लिए प्रति महीने दो लाख की दर से 72 लाख की राशि का आवंटन किया जा चुका है, जो कि टेंडर प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि 6 एमएमयू के यथाशीघ्र प्रारंभ किये जाने के लिए विभाग को कई अहम सुझाव सहित निर्देश दिया गया है. जिससे आम लोगों की सेवा और सुविधा सभी एम्बुलेंस उपलब्ध व कार्यरत हो सकें.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत होगी एंबुलेंस की खरीदारी, 7 लोगों का हुआ चयन
एमएमयू में टेलीमेडिसिन की रहेगी सुविधा
सांसद ने कहा कि इस एम्बुलेंस के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा भी देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से आग्रह किया था. जिस पर तत्काल स्वीकृति दी गई. उन्होंने कहा कि एम्स पटना से टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान की जाएगी. टेलीमेडिसिन के तहत आम लोगों को एम्स पटना के चिकित्सक संवाद करते हुए सलाह देंगे. इन सभी 6 एम्बुलेंस के माध्यम से मुफ्त दवाइयां, खून जांच और कोविड जांच (एंटीजन) की सुविधा लोगों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि 6 एमएमयू के कार्यरत होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. उनके लिए घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें:नालंदा: कौशलेंद्र कुमार ने सांसद फंड से दिया एंबुलेंस, कहा- मरीजों की समस्याएं कर रहे हैं दूर
साल के अंत तक सभी देशवासी का हो जाएगा टीकाकरण
6 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की सुविधा देने के लिए सभी शीर्ष नेता ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कोरोना के विपरीत परिस्थिति में भी भारत मजबूती से लड़ाई लड़ते हुए आगे बढ़ रहा है. जिसका प्रमाण है कि 9 महीने के अल्प समय मे भारत ने दो वैक्सीन विकसित की और विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ाई में वैक्सीन की भूमिका सबसे अहम है. साल के अंत तक सभी देशवासी का टीकाकरण लगने की संभावना है.