दरभंगा: लॉकडाउन में फंसे अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति को उपहार मिलने का सिलसिला जारी है. नगर विधायक संजय सरावगी ने रविवार को ज्योति के घर जाकर उसे एक स्पोर्ट्स साइकिल उपहार में दिया. उन्होंने ज्योति को हेलमेट पहनाकर उसे साइकिल की चाबी सौंपी. वहीं, ज्योति इसे पाकर बेहद खुश थी. उसने हाईवे पर साइकिल चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
दरभंगा: नगर विधायक संजय सरावगी ने बहादुर बेटी ज्योति को उपहार में दी स्पोर्ट्स साइकिल - दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी
नगर विधायक ने कहा कि वे चाहते हैं कि ज्योति इस साइकिल पर बेहतर ढंग से अभ्यास करते हुए साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ट्रायल फेस करे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री ने ज्योति को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया है.
साइकिल पाकर ज्योति ने कहा कि वो नगर विधायक को इसके लिए बहुत धन्यवाद देती है. साथ ही उनका आभार जताते हुए कहती है कि वह इस साइकिल पर प्रैक्टिस करेगी और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ट्रायल देने दिल्ली जाएगी. वहीं, मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि उन्होंने ज्योति को दरभंगा के बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतर साइकिल खरीद कर उपहार में दिया है.
'ज्योति ने मिथिला का बढ़ाया मान'
नगर विधायक ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि ज्योति इस साइकिल पर बेहतर ढंग से अभ्यास करते हुए साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ट्रायल फेस करे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री ने ज्योति को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ज्योति ने मिथिला का मान बढ़ाया है. इसको आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा.